दोस्तों, फ्रेंड्स तो सबके होते है, मेरे भी है और आपके भी होंगे, परन्तु एक अच्छा और सच्चा मित्र किस्मत वालों को ही मिलता है। ज़िन्दगी के हर मोड़ पर वो आपके साथ खड़ा रहे और आप भी उसके साथ हमेशा खड़े रहे, यही होती है सच्चे मित्र की निशानी। एक सच्चा मित्र हमारे जीवन की हर गलतियों को सुधार देता है। हमें निराशा भरे जीवन से निकाल कर, हमें ढेर सारी खुशियाँ देता है। हमारे सुख-दुख का सहभागी होता है। इसी दोस्ती जैसे अनमोल शब्द को समझने हेतु, आज हम आपके समक्ष दोस्ती पर कविताएँ Poem on Friendship in Hindi लेके उपस्थित हुए है।
दोस्ती पर कविताएँ | Poem on Friendship in Hindi
![]() |
Poem on Friendship in Hindi |
Beautiful Poem on Friendship in Hindi
दोस्ती एक विश्वास
प्रेम और त्याग के धागे से जुड़ा,
एक विश्वास है दोस्ती।
दुनिया के सभी रिश्तों में,
सबसे खास है दोस्ती।
दिलों को दिलों से जोड़ने वाला,
एक प्यारा अहसास है दोस्ती।
जीवन में घोलदे जो रस,
वह मिठास है दोस्ती।
पूरी हो जाये जो हरदम,
वह आस है दोस्ती।
होठों पर ला दे जो मुस्कुराहट,
वह हास है दोस्ती।
जीवन में भर दे संगीत,
वो साज है दोस्ती।
जीना सिखलाता है जो,
वो अंदाज है दोस्ती।
मेरे दोस्त
दोस्ती तेरी मेरे यार.
मुझे जान से प्यारी है।
तेरा साथ रहे जीवन में.
तो लगे जैसे सारी खुशियाँ हमारी है।
तेरी एक हंसी के लिए मेरे दोस्त,
तोड़ लाऊँ मैं आसमाँ से तारे भी।
क्योंकि तेरी खुशियाँ से ही,
ये दुनियाँ हमारी है।
तू कह दे तो हवाओं का रुख मोड़ दूँ,
तू कह दे तो तूफानों को भी रोक दूँ।
तुझ पर तो कुर्बान,
ये जान हमारी है।
तेरा हर ख्वाब पूरा करने को,
मैं पूरी ज़िंदगी बिता दूँ।
दिल कहता है तेरी जिंदगी को जन्नत बना दूँ,
तेरे लिए ही बनी ये जवानी हमारी है।
तू है तो मेरे दोस्त सब कुछ है,
तू नही तो कुछ भी नही।
तुझसे ही शुरू तुझसे ही खत्म,
ये जिंदगी हमारी है।
सच्चा मित्र
मित्र वही है सच्चा,
जो बुरे वक़्त में काम आए।
देकर किनारा जीवन की नैया को,
उसे डूबने से बचाए।
मित्र वही है सच्चा,
जो सत्य का मार्ग दिखाए।
अँधियारे पथ पर जीवन के,
हरदम आशा के दीप जलाए।
मित्र वही है सच्चा,
जो हर पल ही मुस्कुराए।
जीवन की बगिया में हरदम,
ख़ुशियों के फूल खिलाए।
मित्र वही है सच्चा,
जो निराशा को दूर भगाए।
देकर नई आशाएं जीवन में,
उम्मीद की किरण जगाए।
मित्र वही है सच्चा,
जो कभी नही घबराएं।
मजबूत इरादों से हरदम वो,
मित्रता का मान बढ़ाए।
सच्चा दोस्त एक एहसास
मुश्किल वक़्त में,
जो हरदम साथ देता है।
सच्चा दोस्त वही है,
जो गिरते को थाम लेता है।
सच्चा दोस्त वही है।
चाहे कितने गम हो,
वो हँस के बाँट लेता है।
पतवार बन जीवन की,
नैया को पार करा देता है।
राह दिखाकर सच्चाई की,
बुराइयों से बचा लेता है।
सच्चा दोस्त वो दीपक है जो,
अँधियारे पथ को प्रदर्शित कर देता है।
सच्चा दोस्त वो फूल है,
जो दोस्ती को ख़ुशबू से महका देता है।
देकर जीवन में नई खुशियाँ,
उसे जन्नत बना देता है।
सच्चा दोस्त वो अहसास है,
जो बारिश में भी आंसुओं को पहचान लेता है।
देकर हिम्मत इस मुश्किल भरे जीवन में,
हमें सबसे खास बना देता है।
दोस्ती
कभी समंदर तो कभी आसमाँ है दोस्ती,
आज़ाद परिंदों की जान है दोस्ती।
कभी लहरों में फसे नाविक को,
बचा लेती दोस्ती।
कभी ख्वाबों को देकर पंख,
उचाईयां छू लेती दोस्ती।
प्यार का समुंदर है दोस्ती,
जिसमें दुःखों के आँसू छिप जाते है।
ख़ुशियों का पिटारा है दोस्ती,
जिसमें मुस्कुराहट के मोती बिखर जाते है।
कभी समंदर तो कभी आसमाँ है दोस्ती,
प्यार भरे रिश्ते का एक नाम है दोस्ती।
एक विश्वास है दोस्ती।
दुनिया के सभी रिश्तों में,
सबसे खास है दोस्ती।
दिलों को दिलों से जोड़ने वाला,
एक प्यारा अहसास है दोस्ती।
जीवन में घोलदे जो रस,
वह मिठास है दोस्ती।
पूरी हो जाये जो हरदम,
वह आस है दोस्ती।
होठों पर ला दे जो मुस्कुराहट,
वह हास है दोस्ती।
जीवन में भर दे संगीत,
वो साज है दोस्ती।
जीना सिखलाता है जो,
वो अंदाज है दोस्ती।
- Nidhi Agarwal
दोस्ती (Friendship) एक अनमोल रिश्ता है, इस दुनिया में इस रिश्ते से दूजा कोई और रिश्ता नहीं है। मनुष्य अपने सम्पूर्ण जीवन में कई रिश्ते निभाता है, लेकिन दोस्ती एक ऐसा रिश्ता है जो हर रिश्ते की नीव है। एक पिता का रिश्ता अपने बच्चों से हो, एक माँ का रिश्ता अपने बच्चों से हो या किसी अन्य मनुष्य का मनुष्य से हो, दोस्ती हर रिश्ते में शामिल होती है, तबही तो हर रिश्ता कायम होता है। ये रिश्ता अटूट विश्वास और प्रेम से आता है। दोस्ती की परिभाषा हर व्यक्ति के जीवन को परिभाषित करती है। दुनिया में शायद ही ऐसा कोई शख्स हो जिसका कोई दोस्त न हो। दोस्त की भूमिका को समझने हेतु एक कविता मेरे दोस्त हमारी दोस्ती पर कविताओं के संग्रह से शेयर करते है।
दोस्ती (Friendship) एक अनमोल रिश्ता है, इस दुनिया में इस रिश्ते से दूजा कोई और रिश्ता नहीं है। मनुष्य अपने सम्पूर्ण जीवन में कई रिश्ते निभाता है, लेकिन दोस्ती एक ऐसा रिश्ता है जो हर रिश्ते की नीव है। एक पिता का रिश्ता अपने बच्चों से हो, एक माँ का रिश्ता अपने बच्चों से हो या किसी अन्य मनुष्य का मनुष्य से हो, दोस्ती हर रिश्ते में शामिल होती है, तबही तो हर रिश्ता कायम होता है। ये रिश्ता अटूट विश्वास और प्रेम से आता है। दोस्ती की परिभाषा हर व्यक्ति के जीवन को परिभाषित करती है। दुनिया में शायद ही ऐसा कोई शख्स हो जिसका कोई दोस्त न हो। दोस्त की भूमिका को समझने हेतु एक कविता मेरे दोस्त हमारी दोस्ती पर कविताओं के संग्रह से शेयर करते है।
Friendship Par Kavita | फ्रेंडशिप पर कविता
मेरे दोस्त
दोस्ती तेरी मेरे यार.
मुझे जान से प्यारी है।
तेरा साथ रहे जीवन में.
तो लगे जैसे सारी खुशियाँ हमारी है।
तेरी एक हंसी के लिए मेरे दोस्त,
तोड़ लाऊँ मैं आसमाँ से तारे भी।
क्योंकि तेरी खुशियाँ से ही,
ये दुनियाँ हमारी है।
तू कह दे तो हवाओं का रुख मोड़ दूँ,
तू कह दे तो तूफानों को भी रोक दूँ।
तुझ पर तो कुर्बान,
ये जान हमारी है।
तेरा हर ख्वाब पूरा करने को,
मैं पूरी ज़िंदगी बिता दूँ।
दिल कहता है तेरी जिंदगी को जन्नत बना दूँ,
तेरे लिए ही बनी ये जवानी हमारी है।
तू है तो मेरे दोस्त सब कुछ है,
तू नही तो कुछ भी नही।
तुझसे ही शुरू तुझसे ही खत्म,
ये जिंदगी हमारी है।
- Nidhi Agarwal
अब बात आती है मित्रता की, कहते है अगर जीवन में अच्छा व्यक्ति एक दोस्त के रूप में मिल जाए तो अगले का जीवन सफल हो जाता है। एक सच्चा मित्र वही है जो हमारे साथ हर पल कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहे और हम उसके साथ, जो हमारे बुरे वक्त में काम आए और हम उसके। हमें हमेशा सत्यता का मार्ग चुनने को प्रेरित करे। यही सब निशानियाँ होती है एक सच्चे मित्र की, सच्चा मित्र पहचानने हेतु, सच्चा मित्र कविता आपसे शेयर करते है। ताकि आप एक अच्छे व सच्चे मित्र को पहचान कर उसका जीवन भर साथ दे सके।
Hindi Poem on Dosti | दोस्ती पर कविता
सच्चा मित्र
मित्र वही है सच्चा,
जो बुरे वक़्त में काम आए।
देकर किनारा जीवन की नैया को,
उसे डूबने से बचाए।
मित्र वही है सच्चा,
जो सत्य का मार्ग दिखाए।
अँधियारे पथ पर जीवन के,
हरदम आशा के दीप जलाए।
मित्र वही है सच्चा,
जो हर पल ही मुस्कुराए।
जीवन की बगिया में हरदम,
ख़ुशियों के फूल खिलाए।
मित्र वही है सच्चा,
जो निराशा को दूर भगाए।
देकर नई आशाएं जीवन में,
उम्मीद की किरण जगाए।
मित्र वही है सच्चा,
जो कभी नही घबराएं।
मजबूत इरादों से हरदम वो,
मित्रता का मान बढ़ाए।
- Nidhi Agarwal
सच्चा दोस्त एक एहसास की तरह होता है, जो हमारे हर दम पास रहता है। मुश्किल वक्त में हर घड़ी साथ रहना और अपनी दोस्ती की खुशबू से हमें जीवन भर महकाते रहना। यही सब अच्छे दोस्त की खूबियाँ होती है। दोस्त का एक गुण वफादारी भी है। सच्चे दोस्त एक-दुसरे का कभी बुरा नही सोचते और उनमें अहंकार की कोई भावना नहीं होती। इसीलिए मित्रता में अहम है त्याग और समर्पण, यही ऐसे दो भाव है जो दोस्ती के रिश्ते को मजबूत नीव प्रदान करते है। सच्चा दोस्त एक एहसास कविता आपके समक्ष प्रस्तुत करते है।
सच्चा दोस्त एक एहसास की तरह होता है, जो हमारे हर दम पास रहता है। मुश्किल वक्त में हर घड़ी साथ रहना और अपनी दोस्ती की खुशबू से हमें जीवन भर महकाते रहना। यही सब अच्छे दोस्त की खूबियाँ होती है। दोस्त का एक गुण वफादारी भी है। सच्चे दोस्त एक-दुसरे का कभी बुरा नही सोचते और उनमें अहंकार की कोई भावना नहीं होती। इसीलिए मित्रता में अहम है त्याग और समर्पण, यही ऐसे दो भाव है जो दोस्ती के रिश्ते को मजबूत नीव प्रदान करते है। सच्चा दोस्त एक एहसास कविता आपके समक्ष प्रस्तुत करते है।
Poem on True Friendship in Hindi
सच्चा दोस्त एक एहसास
मुश्किल वक़्त में,
जो हरदम साथ देता है।
सच्चा दोस्त वही है,
जो गिरते को थाम लेता है।
सच्चा दोस्त वही है।
चाहे कितने गम हो,
वो हँस के बाँट लेता है।
पतवार बन जीवन की,
नैया को पार करा देता है।
राह दिखाकर सच्चाई की,
बुराइयों से बचा लेता है।
सच्चा दोस्त वो दीपक है जो,
अँधियारे पथ को प्रदर्शित कर देता है।
सच्चा दोस्त वो फूल है,
जो दोस्ती को ख़ुशबू से महका देता है।
देकर जीवन में नई खुशियाँ,
उसे जन्नत बना देता है।
सच्चा दोस्त वो अहसास है,
जो बारिश में भी आंसुओं को पहचान लेता है।
देकर हिम्मत इस मुश्किल भरे जीवन में,
हमें सबसे खास बना देता है।
- Nidhi Agarwal
सच्ची मित्रता निःस्वार्थ होती है जिसमें किसी का कोई स्वार्थ नहीं छिपा होता है। मित्रता न जाति देखती है और न ही धर्म, वो तो केवल विश्वास और प्रेम की भूखी होती है। कहते है जीवन में यदि किसी का साथ मिल जाए पर चाहे वो एक दोस्त का ही क्यों न हो, हमारा जीवन सफल हो जाता है। इस समाज में जीवन व्यतीत करते हुए, कई व्यक्ति हमारे सम्पर्क में आते है, जिसमें बहुत से झूठे होते है और बहुत से सच्चे। यह तो सिर्फ हमपे निर्भर करता है कि हमारी परख कैसी है। हमारा छोटा सा निर्णय हमारे जीवन के कई महत्वपूर्ण पलों को बदल देता है। यही परख समझने हेतु हम एक कविता दोस्ती हमारी Dosti Par Kavitao के कोष से आपके लिए लेकर आए हैं।
सच्ची मित्रता निःस्वार्थ होती है जिसमें किसी का कोई स्वार्थ नहीं छिपा होता है। मित्रता न जाति देखती है और न ही धर्म, वो तो केवल विश्वास और प्रेम की भूखी होती है। कहते है जीवन में यदि किसी का साथ मिल जाए पर चाहे वो एक दोस्त का ही क्यों न हो, हमारा जीवन सफल हो जाता है। इस समाज में जीवन व्यतीत करते हुए, कई व्यक्ति हमारे सम्पर्क में आते है, जिसमें बहुत से झूठे होते है और बहुत से सच्चे। यह तो सिर्फ हमपे निर्भर करता है कि हमारी परख कैसी है। हमारा छोटा सा निर्णय हमारे जीवन के कई महत्वपूर्ण पलों को बदल देता है। यही परख समझने हेतु हम एक कविता दोस्ती हमारी Dosti Par Kavitao के कोष से आपके लिए लेकर आए हैं।
Hindi Poem on Friendship
दोस्ती
कभी समंदर तो कभी आसमाँ है दोस्ती,
आज़ाद परिंदों की जान है दोस्ती।
कभी लहरों में फसे नाविक को,
बचा लेती दोस्ती।
कभी ख्वाबों को देकर पंख,
उचाईयां छू लेती दोस्ती।
प्यार का समुंदर है दोस्ती,
जिसमें दुःखों के आँसू छिप जाते है।
ख़ुशियों का पिटारा है दोस्ती,
जिसमें मुस्कुराहट के मोती बिखर जाते है।
कभी समंदर तो कभी आसमाँ है दोस्ती,
प्यार भरे रिश्ते का एक नाम है दोस्ती।
- Nidhi Agarwal
दोस्तों, हमारे जीवन में एक सहभागी की जरूरत होती है, अगर वो एक अच्छे और सच्चे मित्र के रूप में आये, तो उससे हमारे बीच की मित्रता को नई उचाईयाँ मिल जाती है। दोस्तों, हमें आशा है कि आपको यह दोस्ती पर कुछ कविताएँ जरूर पसंद आयी होंगी। अगर आपको अच्छी लगीं हो तो, इस पोस्ट को फेसबुक अथवा व्हाट्सअप पर अपने मित्रों के साथ अवश्य साझा करें।
Friends, we hope that you find this post on Poem on Friendship in Hindi useful, if you like these amazing poems, please share this post on Facebook, on WhatsApp and other social media platforms to your lovely and best Friends. Share this post through social media buttons provided on this website only & like our Facebook Page for notifications of latest poems.
यह भी पढ़े:
Friends, we hope that you find this post on Poem on Friendship in Hindi useful, if you like these amazing poems, please share this post on Facebook, on WhatsApp and other social media platforms to your lovely and best Friends. Share this post through social media buttons provided on this website only & like our Facebook Page for notifications of latest poems.
यह भी पढ़े:
- दोस्ती पर सुन्दर सुविचार | Thoughts on Friendship in Hindi
- जन्मदिवस की बधाई संदेश | Birthday Wishes in Hindi
EDITED BY- Somil Agarwal
Hii !
ReplyDeleteThanks for sharing these inspiring poems about friendship these poems inspires me in a lots of way.
keep the good work up buddy.
Very beautiful poems 🥰
ReplyDeleteThanks!
ReplyDelete