नया साल हम सबके लिए ढेर सारी सौगात लेके आता है। हम इस दिन का स्वागत बड़े ही धूमधाम से करते है। हम अपने मित्रों व परिवार जनों के संग मिलकर खूब धमाचौकड़ी कर इस दिन का स्वागत करते है। नाचते है, गाते है और एक दुसरे का मुँह मीठा कर ढेर सारी बधाइयाँ देते है। हम सबकी एक दूसरे के प्रति बस यही कामना होती है कि यह नव वर्ष सबसे अच्छा हो और हम सब खूब तरक्की करें।
इस दिन यानी 1 जनवरी से नव वर्ष की शुरुआत होती है तो इसका महत्त्व अपने आप ही बड़ जाता है। इस ख़ास मौके पर हम लोग अपने प्रियजनों और मित्रों को शुभकामनाएं देने के लिए, सुन्दर-सुन्दर शुभकामनाएं संदेश लिखते है, परन्तु जब हम लिखने चलते है, तो हमारे विचारों के तार टूटने लगते है, हम लिखते हुए अपनी भावनाओं को व्यक्त करने के बारे में सोचा करते है, लेकिन असमर्थ हो जाते है। मगर आप चिंता न करें, हम आपके लिए लेकर उपस्थित हुए है कुछ नए साल पर बधाई संदेश जिससे कि आपके विचारों के तार न टूटे और आप अपनी भावनाएँ दूसरों के समक्ष आसानी शेयर करते रहें।
1) बंद आंखों के ख्वाब आपके हकीकत बन जाये...कामियाबी आपके जीवन में नए-नए गुल खिलाए...ये दुआ है मेरी दिल से कि आने वाला नया साल...आपके दिल के सब अरमां पूरे कर जाएं...Happy New Year 2022!
2) दिल से दोस्त को सलाम भेजा है...दुआओं में हमनें ख़ुशियों का पैगाम भेजा है...पूरी हो मेरे दोस्त की हर मुराद...नए वर्ष में ख़ुदा को मैंने ये कलाम भेजा है...Happy New Year 2022 मेरे यार...
3) नई सुबह कर रही नए सूर्य का इंतजार...प्रकृति भी है खिली-खिली करके नया श्रृंगार...नव वर्ष के नव स्वागत में...उपवन में भी है बसंती बहार...Wish You a very Happy New Year 2022!
4) मन में हर्ष और उमंग लेकर, आओं लुटाए प्यार...भर कर नई ख़ुशियों के रंग जीवन में सबके, आओं मनाएँ नववर्ष का त्यौहार...Happy New Year 2022!
5) जीवन में आपके प्रकाश रहे, स्वयं पर आपको विश्वास रहे...सफलता चूमे आपके कदम, आने वाला नववर्ष ये आपके लिए कुछ खास रहे...हैप्पी न्यू ईयर २०२२!
6) ख़ुशियों से महक उठे आपका आने वाला कल...सफलता के नए आसमान में चमके आप भी, जैसे रहता सूर्य अटल...हर्ष भरा हो नव वर्ष आपका, जीवन भी हो जाये सफल...नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनांए...
7) नया साल जब भी आये, आपके जीवन को नई ख़ुशियों से सजाएं...आपके उम्मीदों के आसमान में ये आशाओं के नए पंख लगाए...Wishing you a very Happy New Year!
8) जीवन में आपके कामियाबी की लय हो...दुःखों की नदियों का ख़ुशियों के सागर में विलय हो...नई ख़ुशबू से महक उठे आपका घर-संसार और आने वाला नव वर्ष आपके लिए मंगलमय हो...नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनांए...
9) आने वाला नववर्ष आपके जीवन में खुशियाँ लाएगा...विश्वास है मुझे अपने ईश पर, कामियाबी का सूर्य आपके जीवन में एक नया सवेरा लाएगा...करके जीवन में उजियारा आपके, आपको सफलता के मार्ग पर ले जाएगा...हैप्पी न्यू ईयर 2022!
10) आने वाला है हैप्पी न्यू ईयर, ओ मेरे दोस्त! ओ मेरे डिअर! चेहरे पर लाओ तुम अब ख़ुशियों की लहर, कर लो मुट्टी में अपने जीवन की हर डगर...Happy New Year Dear!
हम आपके लिए लेकर उपस्थित हुए है कुछ Happy New Year Wishes in Hindi, जिससे की आप अपनी भावनाएँ सकुशल अपने प्रिय जनों के साथ साझा कर सकें।
11) खुशियाँ खोले अपना द्वार...कामियाबी करे आपकी जय जयकार...नए वर्ष की नवल सुबह पर मिले आपको एक नया उपहार...Happy New Year 2022!
12) नई प्रेरणाओं का आपके जीवन में, होता रहे हरदम संचार...नए वर्ष के आरंभ के साथ मिले आपको ख़ुशियों का भंडार...आपको और आपके पूरे परिवार को हमारी तरफ से न्यू ईयर की ढेर सारी शुभकामनांए...
13) आया देखो नव वर्ष है आया, अपने संग नव ख़ुशियों को लाया...जीवन में भरने नए रंग, अपने संग रंग-बिरंगे रंग लाया...हैप्पी न्यू ईयर 2022!
14) आपको जीवन में हरपल खुशियां अपार मिले...आप जहां जाए, आपको हरदम प्यार मिले...आने वाला नव वर्ष आपके लिए खास हो, इसमें आपको नई ख़ुशियों की सौगात मिले...Wishing you a very Happy New Year...
15) बधाईयों के लग गए तांते, हिल मिलकर है सब खुशियाँ बांटे...आओ हम सब भी मिलकर सबके मनके द्वेष मिटा दे...नव वर्ष में नए संकल्प के साथ सारे जग पर बस प्यार लूट दें...Happy New Year...
16) नए वर्ष के आगमन पर हृदय है आनंद विभोर...जन-जन है प्रफुल्लित और खुशियां है छाई चारों ओर...हैप्पी न्यू ईयर सबको...
17) आने वाला वर्ष ये, आपके मन में हर्ष जगाए...धुंधले बादल निराशा के, आपके जीवन से दूर भगाए...Happy New Year 2022...
18) स्वर्णिम बने भविष्य आपका...जीवन हो सुगम-सफल...एक नया संकल्प लेकर आप...नव वर्ष को बनाए उज्ज्वल...Happy New Year!
19) खुशियाँ मिलें आपको अनंत...हो जाये आपके जीवन से दुःखों का अंत...आने वाला नववर्ष बनके आये आपके जीवन में फिर से बसंत।
20) बोली में घोलो मिठास...खोलो बंद हृदय के द्वार...दिलों को दिलों से जोड़कर इस नववर्ष में...जगा लो हृदय में फिर से प्रेम का अहसास...नव वर्ष की नवलबेला पर आप सभी को हृदय से शुभकामनांए...
21) आया है नया साल...ख़ुशियों का हो जैसे कोई त्यौहार...इस नई ख़ुशियों को देकर नए रंग...भर के जीवन में अपने उमंग लुटाऊ सबपर ढेर सारा प्यार...आपको नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ...
22) नए वर्ष में जीवन में आपके एक नई पहल हो...ख़ुशियों से भरा आपका आने वाला कल हो...जीवन का हर सफर आपका हरदम सफल हो...Happy New Year...Bye-Bye 2021...Welcome 2022...
आप इन New Year Wishes in Hindi 2022 को अपने प्रियजनों और मित्रों को नव वर्ष के ख़ास मौके पर भेजें। आप उनकों यह बधाई संदेश भेजकर खुश कर सकते है और अपने विचार उनसे व्यक्त कर सकते है। आशा करते है कि आपको यह पोस्ट पसंद आयी होगी। इसे आप फेसबुक और व्हाट्सप्प पर शेयर करिये। आप हमारी अन्य पोस्ट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करिये।
इस दिन यानी 1 जनवरी से नव वर्ष की शुरुआत होती है तो इसका महत्त्व अपने आप ही बड़ जाता है। इस ख़ास मौके पर हम लोग अपने प्रियजनों और मित्रों को शुभकामनाएं देने के लिए, सुन्दर-सुन्दर शुभकामनाएं संदेश लिखते है, परन्तु जब हम लिखने चलते है, तो हमारे विचारों के तार टूटने लगते है, हम लिखते हुए अपनी भावनाओं को व्यक्त करने के बारे में सोचा करते है, लेकिन असमर्थ हो जाते है। मगर आप चिंता न करें, हम आपके लिए लेकर उपस्थित हुए है कुछ नए साल पर बधाई संदेश जिससे कि आपके विचारों के तार न टूटे और आप अपनी भावनाएँ दूसरों के समक्ष आसानी शेयर करते रहें।
नए साल पर बधाई संदेश | New Year Wishes in Hindi 2022
New Year Wishes in Hindi |
New Year Wishes in Hindi 2022
1) बंद आंखों के ख्वाब आपके हकीकत बन जाये...कामियाबी आपके जीवन में नए-नए गुल खिलाए...ये दुआ है मेरी दिल से कि आने वाला नया साल...आपके दिल के सब अरमां पूरे कर जाएं...Happy New Year 2022!
2) दिल से दोस्त को सलाम भेजा है...दुआओं में हमनें ख़ुशियों का पैगाम भेजा है...पूरी हो मेरे दोस्त की हर मुराद...नए वर्ष में ख़ुदा को मैंने ये कलाम भेजा है...Happy New Year 2022 मेरे यार...
3) नई सुबह कर रही नए सूर्य का इंतजार...प्रकृति भी है खिली-खिली करके नया श्रृंगार...नव वर्ष के नव स्वागत में...उपवन में भी है बसंती बहार...Wish You a very Happy New Year 2022!
4) मन में हर्ष और उमंग लेकर, आओं लुटाए प्यार...भर कर नई ख़ुशियों के रंग जीवन में सबके, आओं मनाएँ नववर्ष का त्यौहार...Happy New Year 2022!
New Year Wishes in Hindi 2022 |
5) जीवन में आपके प्रकाश रहे, स्वयं पर आपको विश्वास रहे...सफलता चूमे आपके कदम, आने वाला नववर्ष ये आपके लिए कुछ खास रहे...हैप्पी न्यू ईयर २०२२!
6) ख़ुशियों से महक उठे आपका आने वाला कल...सफलता के नए आसमान में चमके आप भी, जैसे रहता सूर्य अटल...हर्ष भरा हो नव वर्ष आपका, जीवन भी हो जाये सफल...नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनांए...
7) नया साल जब भी आये, आपके जीवन को नई ख़ुशियों से सजाएं...आपके उम्मीदों के आसमान में ये आशाओं के नए पंख लगाए...Wishing you a very Happy New Year!
8) जीवन में आपके कामियाबी की लय हो...दुःखों की नदियों का ख़ुशियों के सागर में विलय हो...नई ख़ुशबू से महक उठे आपका घर-संसार और आने वाला नव वर्ष आपके लिए मंगलमय हो...नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनांए...
New Year Wishes in Hindi 2022 |
9) आने वाला नववर्ष आपके जीवन में खुशियाँ लाएगा...विश्वास है मुझे अपने ईश पर, कामियाबी का सूर्य आपके जीवन में एक नया सवेरा लाएगा...करके जीवन में उजियारा आपके, आपको सफलता के मार्ग पर ले जाएगा...हैप्पी न्यू ईयर 2022!
10) आने वाला है हैप्पी न्यू ईयर, ओ मेरे दोस्त! ओ मेरे डिअर! चेहरे पर लाओ तुम अब ख़ुशियों की लहर, कर लो मुट्टी में अपने जीवन की हर डगर...Happy New Year Dear!
Happy New Year Wishes in Hindi
हम आपके लिए लेकर उपस्थित हुए है कुछ Happy New Year Wishes in Hindi, जिससे की आप अपनी भावनाएँ सकुशल अपने प्रिय जनों के साथ साझा कर सकें।
11) खुशियाँ खोले अपना द्वार...कामियाबी करे आपकी जय जयकार...नए वर्ष की नवल सुबह पर मिले आपको एक नया उपहार...Happy New Year 2022!
12) नई प्रेरणाओं का आपके जीवन में, होता रहे हरदम संचार...नए वर्ष के आरंभ के साथ मिले आपको ख़ुशियों का भंडार...आपको और आपके पूरे परिवार को हमारी तरफ से न्यू ईयर की ढेर सारी शुभकामनांए...
13) आया देखो नव वर्ष है आया, अपने संग नव ख़ुशियों को लाया...जीवन में भरने नए रंग, अपने संग रंग-बिरंगे रंग लाया...हैप्पी न्यू ईयर 2022!
14) आपको जीवन में हरपल खुशियां अपार मिले...आप जहां जाए, आपको हरदम प्यार मिले...आने वाला नव वर्ष आपके लिए खास हो, इसमें आपको नई ख़ुशियों की सौगात मिले...Wishing you a very Happy New Year...
New Year Wishes in Hindi 2022 |
15) बधाईयों के लग गए तांते, हिल मिलकर है सब खुशियाँ बांटे...आओ हम सब भी मिलकर सबके मनके द्वेष मिटा दे...नव वर्ष में नए संकल्प के साथ सारे जग पर बस प्यार लूट दें...Happy New Year...
16) नए वर्ष के आगमन पर हृदय है आनंद विभोर...जन-जन है प्रफुल्लित और खुशियां है छाई चारों ओर...हैप्पी न्यू ईयर सबको...
17) आने वाला वर्ष ये, आपके मन में हर्ष जगाए...धुंधले बादल निराशा के, आपके जीवन से दूर भगाए...Happy New Year 2022...
18) स्वर्णिम बने भविष्य आपका...जीवन हो सुगम-सफल...एक नया संकल्प लेकर आप...नव वर्ष को बनाए उज्ज्वल...Happy New Year!
19) खुशियाँ मिलें आपको अनंत...हो जाये आपके जीवन से दुःखों का अंत...आने वाला नववर्ष बनके आये आपके जीवन में फिर से बसंत।
20) बोली में घोलो मिठास...खोलो बंद हृदय के द्वार...दिलों को दिलों से जोड़कर इस नववर्ष में...जगा लो हृदय में फिर से प्रेम का अहसास...नव वर्ष की नवलबेला पर आप सभी को हृदय से शुभकामनांए...
21) आया है नया साल...ख़ुशियों का हो जैसे कोई त्यौहार...इस नई ख़ुशियों को देकर नए रंग...भर के जीवन में अपने उमंग लुटाऊ सबपर ढेर सारा प्यार...आपको नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ...
22) नए वर्ष में जीवन में आपके एक नई पहल हो...ख़ुशियों से भरा आपका आने वाला कल हो...जीवन का हर सफर आपका हरदम सफल हो...Happy New Year...Bye-Bye 2021...Welcome 2022...
आप इन New Year Wishes in Hindi 2022 को अपने प्रियजनों और मित्रों को नव वर्ष के ख़ास मौके पर भेजें। आप उनकों यह बधाई संदेश भेजकर खुश कर सकते है और अपने विचार उनसे व्यक्त कर सकते है। आशा करते है कि आपको यह पोस्ट पसंद आयी होगी। इसे आप फेसबुक और व्हाट्सप्प पर शेयर करिये। आप हमारी अन्य पोस्ट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करिये।
WRITTEN BY- NIDHI AGARWAL
EDITED BY- SOMIL AGARWAL
Ohhh Great Job Man
ReplyDelete