"प्रेम" ईश्वर के दिए हुए रिश्ते का एक अटूट पहलू है। एक प्यारा सा एहसास है। यह अनेक भावनाओं का मिश्रण है, जो हमें परस्परिक रूप से ख़ुशी प्रदान करता है। एक ऐसा एहसास, जो हमें मानसिक और आंतरिक ख़ुशी देता है। किसी इंसान के प्रति एक आकर्षण, उसके प्रति भावना या स्नेह, प्रेम कहलाता है। एक सच्चा प्यार वही है, जो हमारे दुखों में, हाथ से हाथ मिलाकर साथ खड़ा रहे। सुख में तो हर कोई खड़ा रहता है। प्यार की परिभाषा सबसे भिन्न है, इसमें हर तरह का रिश्ता समाहित हो जाता है, चाहें प्यार अपने माता-पिता से हो, भाई-बहन से हो, एक प्रेमी को प्रेमिका से हो, प्यार बस सच्चा होना चाहिए।
आज हम आपके समक्ष लेके प्रस्तुत हुए है कुछ हिंदी लव कोट्स Love Quotes in Hindi, जिससे आप अपनी फीलिंग्स को अपने प्यार से कहने में जरा सा भी न हिचकिचाएं। कहते है अगर अपनी फीलिंग्स को सामने वाले से शेयर न करो तो उसे हमारी फीलिंग्स कैसे पता चलेंगी, तो अगर आपके मन में किसी के लिए प्यार है, तो आप इन हिंदी लव कोट्स को अपने प्रिय से साझा कर अपनी फीलिंग्स को आसानी से शेयर कर सकते है।
प्यार या कह लीजिये प्रेम, हमारे जीवन को जीने के लिए नायाब तोहफ़े है, जिसके द्वारा हमें एक असीम सुख का एहसास होता है। यह एक प्यारा सा एहसास है जो दिलों के मेल से उत्पन्न होता है।
आज हम आपके समक्ष लेके प्रस्तुत हुए है कुछ हिंदी लव कोट्स Love Quotes in Hindi, जिससे आप अपनी फीलिंग्स को अपने प्यार से कहने में जरा सा भी न हिचकिचाएं। कहते है अगर अपनी फीलिंग्स को सामने वाले से शेयर न करो तो उसे हमारी फीलिंग्स कैसे पता चलेंगी, तो अगर आपके मन में किसी के लिए प्यार है, तो आप इन हिंदी लव कोट्स को अपने प्रिय से साझा कर अपनी फीलिंग्स को आसानी से शेयर कर सकते है।
प्यार या कह लीजिये प्रेम, हमारे जीवन को जीने के लिए नायाब तोहफ़े है, जिसके द्वारा हमें एक असीम सुख का एहसास होता है। यह एक प्यारा सा एहसास है जो दिलों के मेल से उत्पन्न होता है।
हिंदी लव कोट्स | Love Quotes in Hindi
Love Quotes in Hindi |
Love Quotes in Hindi
- इश्क़ दुआ है, ख़ुदा की इबादत है, इश्क़ करने वाले बंदे पर रहती ख़ुदा की इनायत है, इश्क़ की तो कायल है सारी कायनात, जिसे मिल जाये ये इश्क़ की दौलत, तो समझो मिली उसे ख़ुदा की रहमत है।
- फिक्र है तेरी मुझको बस, तेरे चेहरे की हंसी का दीदार चाहता हूँ। तेरी चमकती आँखों में ख़ुशियों का पैगाम चाहता हूँ। किसी वज़ह से ही है ये सब, क्या यही प्यार है।
- सच्ची मोहब्बत में कोई रश्क़ नही होता है, होता है बस कुछ तो, इश्क़ ही इश्क़ होता है, यूँ ही नही कहते प्यार को जन्नत, प्यार तो खुदा का नूर होता है।
- ख़ुद को खोना ही तुझको पाना है, ये इश्क़ में मैंने जाना है। ये इश्क़ की कारीगिरी को आज मैंने पहचाना है।
- मेरी मोहब्बत इस कदर सस्ती नही जो किसी तराजू में तुल जाए, मेरी मोहब्बत तो वो नायाब हीरा है, अगर किसी बंजारे को मिल जाए तो उसे भी इश्क़ हो जाए।
- तुम मिलो या न मिलो, इसका कोई गम नही। मेरी मोहहब्बत तो इस कदर पाकीज़ा है, न कुछ पाने न कुछ खोने का गम है, रहे सलामत तेरी दुनिया बस, खुदा से बस इतनी इबादत है मेरी।
Love Thoughts in Hindi
- प्रेम एक प्रार्थना है, जिसे निश्चित रूप से ईश्वर के दरवार में स्वीकार किया जाता है।
- सच्चा प्यार कुछ नही माँगता है। यह गुण और अवगुण दोनों के साथ अपने प्रिय को स्वीकार करता है।
- प्यार दो आत्माओं के लिए दृण संकल्प है।
- प्रेम भावनाओं की भाषा है, जो दो दिलों को एक-दुसरे के प्रति समर्पित होना सिखाती है।
- बाहरी प्रेम स्वार्थ है जबकि आत्मा से जुड़ा प्रेम निःस्वार्थ होता है।
- प्यार ही वह ताकत है जो हमें मानसिक और आध्यात्मिक खुशी दे सकती है।
- सच्चा प्रेम वह है, जिसे हम कभी भी स्वार्थ के बंधन में नही बाँधते, बल्कि हमें निःस्वार्थ प्रेम करना सिखाता है।
- प्यार वह एहसास है जो हमारे जीवन को परिपूर्ण और जीने लायक बनाता है।
- प्यार वो खजाना है, जो हमेशा बांटने से बढ़ता है और कभी खत्म नही होता।
- प्रेम वह बीज है जो त्याग और समर्पण के साथ परिपक्क होता है।
- प्रेम एक आकर्षण है और जब उसे विश्वास मिलता है, तो वह समर्पण बन जाता है।
- यदि आप किसी से प्यार करते है, तो आपको बलिदान देने में सक्षम होना चाहिए।
- जब हम प्यार में होते है, तो हम खुद को उस चीज़ से काफी अलग लगते है, जो हम पहले थे।
- अगर आप जुनून और समर्पण की भावना रखते है, तो प्यार कोई बाधा नही मानता है।
Written by : Nidhi Agarwal
Edited by : CA Ankita Agarwal
No comments:
Post a Comment