Wednesday, 20 March 2019

प्रेरणादायक हिंदी कविताएँ | Motivational Poems in Hindi

जीवन में हर किसी को असफ़लता का सामना करना पड़ता हैं, लेकिन असफ़ल होने के बाद भी जो अपना प्रयास जारी रखता हैं वही असली सफल इन्सान बनता हैं, परन्तु असफ़लता से हारे हुए इन्सान को कुछ प्रेरणादायक शब्द मिल जाते हैं तो उसे निराशा से निकलने की शक्ति मिलती हैं, ऐसे ही कुछ कविताओं के माध्यम से आपके के लिए प्रेरणादायक शब्द लिखे हैं, आज आपके साथ शेयर करेंगे।

यह कविताएँ हमारे देश के नौजवानों को, और खासकर स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को प्रेरित करेंगी, जो निरंतर अपने जीवन में सफल होने के लिए संघर्ष करते है। हम उनको अपनी कविताओं के माध्यम से 'मोटीवेट' कर, जिंदगी में कभी न रुकने की प्रेरणा देना चाहते है। हम आपके समक्ष कुछ Motivational Poems in Hindi शेयर करते है।

प्रेरणादायक हिंदी कविताएँ | Motivational Poems in Hindi


Motivational Poems in Hindi, Motivational Poems for Students, Hindi Motivational Poem, प्रेरणादायक हिंदी कविताएँ, प्रेरणादायी कविता,
Motivational Poems in Hindi

Motivational Poems in Hindi- प्रेरणादायक कविता


आओं मिलकर बैठे हम

आओं मिलकर बैठे हम,
कुछ कहते, कुछ बुनते है।
जीवन की सुंदर माला में,
सपनों के मोती चुनते है।

समय की अविरल धारा में,
आओं यूँही बहते है।
जीवन के पथ पर ओ! साथी,
एक दूजे संग चलते हैं।

मंजिल मिल ही जाएगी,
यह पथ के साथी कहतें है।
जो चलता है वह पाता है,
रुकने वाला खो जाता है।

चलते रहना है जीवन में,
कभी नही घबराना है।
कदम मिलें चलने के खातिर,
आओ अब हम चलते हैं।

जीवन की सुंदर माला में,
सपनों के मोती चुनते है।
आओं मिलकर बैठे हम,
कुछ कहते, कुछ बुनते हैं।

Written by- Nidhi Agarwal

जिंदगी हमेशा चलती रहती है और यही हमारे जीवन का उसूल है। हमें इसी जिंदगी में निरंतर कर्म करते रहना चाहिए, चाहे कोई समस्या आय, हमें अपने आप को रोकना नहीं है, लेकिन हमें अपने जिंदगी में निरंतर कर्म करने से पहले, एक लक्ष्य को सुनिश्चित करना होगा, हमें ध्यान पूर्वक सोचना होगा कि हमारा लक्ष्य क्या है, तभी हमारे चेतन मन से उस कार्य को पूर्ण करने के लिए इच्छाशक्ति जाग्रत होगी और यदि एक बार यह इच्छाशक्ति अपने अंदर जाग्रत हो गयी, तो हमारे सारे कार्य सरलता पूर्वक पूर्ण हो जायेंगे। हमें अपने जीवन में इसी आशा को जाग्रत करना है, जो हमारे इस जीवन की कठिन परीक्षा में सफलता दिलाने में सहायक बने। एक प्रेरणादायक कविता अपने जीवन के लक्ष्य को सुनिश्चित करने हेतु, हम आपके समक्ष शेयर करते है।

Motivational Poem in Hindi for Students


जीवन का लक्ष्य

वह जीवन भी क्या जीवन है,
जिसमें आशा का नीर नही।
पथ पर आगे बढ़ना ही क्या,
जब लक्ष्य के लिए अधीर नही।

जीवन की कठिन परीक्षा में,
आशा ही एक सफलता है।
जीवन पथ पर आगे बढ़ना,
यही तो जीवन की सुंदरता है।

स्वयं के लिए जिये तो क्या जिए,
कभी औरों के लिए जीना सीखो।
पथिक के पथ प्रदर्शक बनकर,
सबको राह दिखाना सीखो।

द्वेष, दम्भ और अप्रसन्नता,
मन से दूर भगाओ तुम।
हृदय की प्रसन्नता ही जीवन है,
इसको सार बनाओ तुम।

Written by- Nidhi Agarwal

हमारी जिंदगी में निरंतर बदलाव आता रहता है, और हमें इसी बदलाव के साथ ज़िन्दगी में निरंतर आगे बढ़ते रहना चाहिए। अंग्रेजी में कहते है कि "Accept The Changes" यही भावना हमारे अंदर होनी चाहिए, तभी हम अपने जीवन में होने वाले अनेकों बदलावों को सरलता पूर्वक स्वीकार कर पाएंगे। मंजिल तभी मिलेगी, जब हम निरंतर कर्म करते रहेंगे और यदि जिंदगी में कभी असफलता का सामना करना पड़े तो हम कभी उस असफलता से निराश नहीं होंगे, परन्तु उसका सामना करेंगे। यदि आप बदलाव को चुनौतियों और अवसर की तरह स्वीकार करो तो आपका जीवन समृद्ध जीवन बन सकता है। 'संघर्ष ही जीवन है' एक प्रेरणादायी कविता हम आपके समक्ष शेयर करते है।

Hindi Motivational Poem | प्रेरणादायक कविता


संघर्ष ही जीवन है

चला कदम से कदम मिलाकर जो,
कभी नही घबराया है।
मंजिल उसने ही पायी है,
जिसने कदम बढ़ाया है।

नापा गहरे सागर को जिसने,
मोती उसने ही पाया है।
मंथन किया जतन से जिसने,
अमृत उसने ही पाया है।

लहरों के भय से डरा नही जो,
नौका को उसने ही पार लगाया है।
तूफानों से जो डरा नही,
वही कठिनाईयों से लड़ पाया है।

स्वाद सफलता का,
वो ही चख पाया है।
असफलताओं के भय से,
जिसने कदम नही डगमगाया है।

जो संघर्षो से लड़ा रहा,
उसने ही सब कुछ पाया है।
संघर्ष ही जीवन है,
मंत्र वही यह समझ पाया है।

Written by- Nidhi Agarwal

जीवन में कुछ ऐसे मोड़ आते है जब व्यक्ति बहुत हतास और निराश हो जाता है। उस समय प्रेरणा ही ऐसी चीज होती है, जो व्यक्ति को प्रेरित करती है, जिससे वह फिर से जीवन में आशावान बन पाता है,और स्वयं दुसरो के लिए प्रेरणास्रोत बन जाता है। हमें आशा है कि आपको यह प्रेरणादायक हिंदी कविताएँ अवश्य पसंद आयी होंगी। आप इन कविताओं को अपने मित्रों के साथ अवश्य साझा करें, ताकि वो भी आप की तरह हमारी कविताओं से प्रेरणा लें और दूसरों के लिए प्रेरणास्रोत बनें।

हमारी अन्य कविताएँ:

Must Read: कुछ धार्मिक कविताओं का संग्रह | Devotional Poems in Hindi

Hope you find this post about Motivational Poems in Hindi useful. If you like this Article, please share on Facebook and on Whatsapp. For notifications of latest poems, Like Us on Facebook. You can also subscribe us via email, use subscribe button at the bottom.

Edited by- Somil Agarwal

No comments:

Post a Comment

Most Recently Published

हिंदी लव कोट्स | Love Quotes in Hindi

"प्रेम" ईश्वर के दिए हुए रिश्ते का एक अटूट पहलू है। एक प्यारा सा एहसास है। यह अनेक भावनाओं का मिश्रण है, जो हमें परस्परिक रूप से ...