हर इंसान के जीवन में मित्रता एक बहुत ही महत्वपूर्ण रिश्ता होता है। हमारे जीवन में यह शब्द बहुत मायने रखता है। परन्तु एक भरोसेमन्द, जिम्मेदार और सच्चा मित्र केवल किस्मत वालों को ही मिलता है। अच्छे दोस्त ही एक-दूसरे की संवेदनाओं और भावनाओं को बाँटते है। एक-दूसरे के सुख-दुःख में साथ रहना, परशानियों और मुसीबतों का एक-दूजे संग मिलकर सामना करना, यही सब सच्ची मित्रता की निशानियाँ होती है।
मित्रता किन्हीं दो व्यक्तियों के बीच हो, चाहें बॉयज-बॉयज के बीच हो, या बॉयज-गर्ल्स हो या फिर गर्ल्स-गर्ल्स हो, भरोसेमन्द दोनों को ही होना चाहिए और दोनों के बीच एक दूसरे के प्रति सकारात्मक सोच अवश्य होनी चाहिए, यही सच्चे और अनोखे मित्र की निशानियाँ है। आज हम इसी मित्रता को ध्यान में रखते हुए, हम आपके समक्ष दोस्ती पर कुछ सुन्दर सुविचार Thoughts on Friendship in Hindi लेकर उपस्थित हुए है। यह दोस्ती पर सुन्दर सुविचार, आपको अपने मित्र के समक्ष अपनी भावनाओं को शेयर करने में मदद करेंगे।
"दिलों को दिलों से जोड़ने वाला
एक प्यारा एहसास है दोस्ती
जीवन में घोलदे जो रस
वह मिठास है दोस्ती"
"मेरी दोस्त मेरी Heartbeat है,
उसके बिना तो जिंदगी Offbeat है,
तेरी दोस्ती ने ही बनाया,
मेरी जिंदगी को Complete है"
मित्रता किन्हीं दो व्यक्तियों के बीच हो, चाहें बॉयज-बॉयज के बीच हो, या बॉयज-गर्ल्स हो या फिर गर्ल्स-गर्ल्स हो, भरोसेमन्द दोनों को ही होना चाहिए और दोनों के बीच एक दूसरे के प्रति सकारात्मक सोच अवश्य होनी चाहिए, यही सच्चे और अनोखे मित्र की निशानियाँ है। आज हम इसी मित्रता को ध्यान में रखते हुए, हम आपके समक्ष दोस्ती पर कुछ सुन्दर सुविचार Thoughts on Friendship in Hindi लेकर उपस्थित हुए है। यह दोस्ती पर सुन्दर सुविचार, आपको अपने मित्र के समक्ष अपनी भावनाओं को शेयर करने में मदद करेंगे।
Thoughts on Friendship in Hindi | दोस्ती पर सुन्दर सुविचार
Thoughts on Friendship in Hindi |
Beautiful Thoughts on Friendship in Hindi
- "चेहरे की मुस्कान है दोस्ती। खुशी और गम की पहचान है दोस्ती। कभी न खत्म होगी जो, वो दास्तान है दोस्ती।"
- "दोस्ती का रिश्ता सबसे जुदा होता है, क्योंकि सच्चे दोस्त के दिल में बसा जो खुदा होता है।"
- "देकर जमाने की सारी खुशियाँ, तकदीर बदल दे। खुदा का वो बंदा है दोस्त, जो हाथों की लकीर बदल दे।"
- "जिंदगी की जरूरत है दोस्ती, बड़ी हंसी और खूबसूरत है दोस्ती, मिलती है बड़े नसीबो से ख़ुदा की ऐसी रहमत है दोस्ती।"
- "जीवन के रथ का सारथी होता है दोस्त। दुखों को जो बांट ले ऐसा सहभागी होता है दोस्त। सत्य का मार्ग दिखाने वाला, सन्मार्गी होता है दोस्त।"
- "बचपन में दोस्ती का कितना प्यारा नजारा था। जो हमें अपने दिल और जान से भी कहीं ज़्यादा प्यारा था। याद आते है वो हंसी लम्हें दोस्ती के आज भी बहुत जिनको हमनें स्कूल के बेंच पर गुज़ारा था।"
- "दोस्ती जीना सिखलाती है, निराश जीवन में आशा के दीप जलाती है। सच्ची दोस्ती तो चंदन है, जो अपनी सुगन्ध से मन को पावन कर जाती है।
- "दोस्ती कच्ची डोर नही जो टूट जाए, दोस्ती मौसम नही जो पल में बदल जाए। दोस्ती एक अनमोल हीरा है, जो तराशने से मशहूर हो जाए।"
- "दोस्ती में कोई दस्तूर नही होता, सच्चा दोस्त दिल से कभी दूर नही होता। जिन सपनों का सहभागी दोस्त होता है, वो सपना कभी चूर नही होता।"
- "दोस्ती वो समुंदर है जिसकी कोई थाह नही होती, मिल जाते है मोती से सच्चे दोस्त इसमें, जिनकी रौनक कभी कम नही होती।"
Best Thoughts on Friendship Day in Hindi
Thoughts on Friendship in Hindi |
- "दोस्ती के रिश्ते को विश्वास से मजबूत बनायेंगे, जीने का फिर से नया अंदाज बनाएंगे, कभी कम न होगी दोस्ती हमारी, अपनी दोस्ती की नई मिसाल बनायेंगे।"
- "जिंदगी के सफर में न जाने कितने लोग मिलते है, किस्मत वाले होते है जिनको सच्चे दोस्त मिलते है। जन्नत बन जाती है उनकी जिंदगी जिनको दोस्त के रूप में कोहिनूर मिलते है।"
- "मित्रता की अपनी कोई परिभाषा नही होती, सच्ची मित्रता वही है जिसमें कभी निराशा नही होती, बस प्यार ही प्यार बस्ता है इसमें खोने और पाने की कभी कोई इसमें आशा नही होती।"
- "दिल में बसता जिसके हरदम प्यार वो कोई और नही, है मेरा वो चाँद सा यार।"
- "तेरी मेरी दोस्ती जन्नत का फूल है, तेरी दोस्ती में मेरे दोस्त हर भूल क़बूल है, न होंगे एक दूसरे से जुदा कभी अपनी दोस्ती का बस यही उसूल है।"
- "बचपन की दोस्ती की बात निराली होती थी। तब न कोई इसमें बंदिशें, न कोई सरहदे होती थी। बस शमा के परवानों की तरह दोस्ती पर मर मिटने की ख्वाइशें होती थी।"
"बचपन में दोस्ती का कुछ आलम ही अलग था,
बस आज़ादी और आवारापन था,
पंछियो के जैसे उड़ जाने वाला मन था,
दोस्ती की धुन का दीवानापन था।"
बस आज़ादी और आवारापन था,
पंछियो के जैसे उड़ जाने वाला मन था,
दोस्ती की धुन का दीवानापन था।"
- "इंद्रधनुष के रंग में रंगा मेरी दोस्ती का रंग। सतरंगी हो जाये जीवन जो देखे मेरी दोस्ती के ढंग।"
- "मेरा दोस्त सारे जामने से जुदा है, इबादत है वो मेरी, वो मेरा ख़ुदा है। रहे सलामत मेरा दोस्त हमेशा दिल से निकलती हरदम बस ये ही दुआ है।"
- "लाखों की भीड़ में भी ढूंढ लेता है, बारिश में भी आँसुओं को पहचान लेता है। सच्चा दोस्त वही है जो दिल पर लगे हर जख्म जान लेता है।"
Thoughts on Friendship Day in Hindi
Thoughts on Friendship Day in Hindi |
- "दोस्ती सच्ची हो तो पहचान बन जाती है, दोस्ती लंबी हो तो दास्तान बन जाती है, दोस्ती तुझ जैसे दोस्त से हो तो अरमान बन जाती है। Happy Friendship Day मेरे दोस्त"
- "तू जो साथ है मेरे, तो किस बात का डर है। जिंदगी की राहों का तू मेरा सच्चा हमसफर है। तू मेरा रहनुमा है मेरे दोस्त, तू ही मेरी जिंदगी का रहगुज़र है। हैप्पी फ्रेंडशिप डे मेरे यार।"
- "बड़ी शिद्दत से मैंने दोस्ती की दौलत पायी है, जिसे मेरे दोस्त ने दिल खोल के लुटाई है, बाँटने से जो बढ़ती है हरदम, जो जीवन में मेरे खुशी बन के छाई है। हैप्पी फ्रेंडशिप डे।"
- "दोस्तों के बिन जिंदगी अधूरी सी लगती है, दोस्त मिल जाये तो जिंदगी पूरी सी लगती है, दोस्ती खुदा का नायाब तोफा है, मिल जाये ये तो किसी और चीज की जरूरत नही लगती है। Happy Friendship Day...."
- "दोस्त तो दोस्त के लिए जान देते है, जिंदगी में एक नई पहचान देते है, पूरे हो जाए वो अरमान देते है, सच्चे दोस्त तो दिलों में अपने प्यार के मुक़ाम देते है। Happy Friendship Day Mere Yaar..."
- "तेरी दोस्ती में ऐ दोस्त हम फ़ना हो जाएंगे, तू कह दे तो आसमां से तारे भी तोड़ लाएंगे, खफ़ा मत होना कभी मुझसे मेरे दोस्त वरना हम तो जीते जी मर जाएँगे। Happy Friendship Day..."
"दोस्तों से दिल के अरमान पूरे होते है,
दोस्त तो जिंदगी की जरूरत होते हैं,
मिल जाये जिन्हें सच्ची दोस्ती की दौलत,
उनके तो हर ख्वाब भी पूरे होते हैं।"
दोस्त तो जिंदगी की जरूरत होते हैं,
मिल जाये जिन्हें सच्ची दोस्ती की दौलत,
उनके तो हर ख्वाब भी पूरे होते हैं।"
- "मेरे दिल के हर दर्द को बांट लेते हो, मेरी आँखों से मेरे गम को पढ़ लेते हो, न जाने कैसे बिन कहे, तुम सब पहचान लेते हो, न जाने कैसे गिरने से पहले, तुम मेरे हर आँसुओं को रोक लेते हो। हैप्पी फ्रेंडशिप डे मेरे दोस्त..."
- "दोस्तों से दिल के अरमान पूरे होते है, दोस्त तो जिंदगी की जरूरत होते हैं, मिल जाये जिसे सच्ची दोस्ती की दौलत, उनके तो हर ख्वाब पूरे होते हैं। Happy Friendship Day..."
- "बड़ी खुदक़िस्मत उनकी तकदीर होती है, जिनके पास हमारी सच्ची दोस्ती जैसी जागीर होती है। Happy Friendship Day मेरे प्यारे दोस्त..."
Friendship Par Thoughts in Hindi
Quotes on Friendship in Hindi |
- "तुमसे सच्ची दोस्ती का इरादा है, टूटेगी न कभी ये दोस्ती यही हमारा वादा है, अपनी दोस्ती की एक अलग मिसाल है, क्योंकि इसमें प्यारा सा कुछ एहसास है।"
- "प्रेम और त्याग की डोर से जुड़ा एक विश्वास है दोस्ती, दुनिया के सभी रिश्तों में सबसे ख़ास है हमारी दोस्ती।"
- "दोस्ती तेरी मेरे यार मुझे जान से प्यारी है, मेरी सारी खुशियाँ तुझपे वारि है, हमारी दोस्ती सारे जहां में सबसे न्यारी है।"
- "दिल में एक शोर सा हो रहा है, बिन आपके दिल बोर सा हो रहा है, क्या करू ये दिल आपसे मिलने को बेतहाशा इंतज़ार कर रहा है।"
- "सोचा नही था कि जीवन के एक हसीन मोड़ पर तुझ जैसा दोस्त मुझे मिल जायेगा, जिस मंजिल को पूरा करने के लिए मैं रुका था, तुम्हारे मिलने से वो पूरा हो जायेगा।"
- "दोस्ती हर रिश्ते से लाजवाब होती है। जिसका कोई नही होता उसका इलाज़ होती है, ये हर मर्ज़ की दवा है यारों, इसको चखने से हर मुश्किल से मुश्किल राह बेमिसाल लगती है।"
"दिलों को दिलों से जोड़ने वाला
एक प्यारा एहसास है दोस्ती
जीवन में घोलदे जो रस
वह मिठास है दोस्ती"
- "जीवन मेरा हो गया गुलज़ार, जब से जिंदगी में आया तेरे जैसा यार, ख़ुशियों से भर गया मेरा संसार, बस्ता है इसमें बस अब प्यार ही प्यार।
- "धरती और आकाश का जहाँ मिलन है प्यारा। मेरी दोस्ती वो क्षितिज है, जहाँ मिलता सबको सहारा।"
- "ख़ुदा ने जब दोस्ती का रिश्ता बनाया होगा, न जाने कितने रिश्तों को आज़माया होगा, सब रिश्तों से बेहतर उसने दोस्ती के रिश्ते को पाया होगा, फिर उसने जाके कहीं दोस्त बनाया होगा।"
Thoughts for Girls on Friendship in Hindi
- "वो खट्टी-मीठी सी कुछ यादें, बचपन में दोस्ती की प्यारी बातें, रखना है संजोकर इनको मुझको, जो लाती है मेरे जीवन में ख़ुशियों की सौगातें।"
- "ख्वाब तो हर कोई देखता है, पर जो हकीकत बने उसका मजा ही और है। जिंदगी तो सब जीते हैं, पर दोस्तों संग जिंदगी जीने का मज़ा कुछ और होता है।"
- "जीवन मेरा हो गया गुलज़ार, जब से जिंदगी में आयी तेरे जैसी यार, ख़ुशियों से भर गया मेरा संसार, बस्ता है इसमें बस प्यार ही प्यार।"
- "जिंदगी के हर मोड़ पर किसी का साथ जरूरी है, साथ अगर दोस्ती का हो तो हर मंजिल पूरी है, बिना दोस्तों के तो जिंदगी अधूरी है, दोस्ती का संबल मिल जाये तो हर ख्वाईश पूरी है।"
- "तेरी दोस्ती का कोई जवाब नही, तेरी दोस्ती तो लाज़वाब है, तेरी दोस्ती कोई छोटी चीज नही, मेरे जन्मों का ख्वाब है।"
"मेरी दोस्त मेरी Heartbeat है,
उसके बिना तो जिंदगी Offbeat है,
तेरी दोस्ती ने ही बनाया,
मेरी जिंदगी को Complete है"
- "कितनी छोटी सी दुनिया है मेरी, एक तू है और बस एक तेरी दोस्ती।"
- "सभी रिश्तों से अलबेली है हमारी दोस्ती, एक खूबसूरत लम्हा है हमारी दोस्ती, जीना सिखलाती हमको वो अंदाज़ है हमारी दोस्ती, हज़ारों में नायाब है हमारी दोस्ती।
- "मिली थी तुम मुझे अजनबी बनकर, लेकिन आज ज़िन्दगी की जरूरत हो तुम एक प्यारा सा एहसास बनकर।"
- "जीवन में भर दे संगीत, वो साज हो तुम, होठों पर लादे जो मुस्कुराहट, वो हास हो तुम, जीना सिखलाता है जो, वो अंदाज हो तुम।"
Written by- Nidhi Agarwal
Edited by- Somil Agarwal
Edited by- Somil Agarwal
दोस्तों, हमें आशा है कि आपको यह दोस्ती पर सुन्दर सुविचार Thoughts on Friendship in Hindi ज़रूर पसंद आए होंगे। अगर अच्छे लगें हो तो इसे अपने मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें। और आप अपने सुझाव भी हमसे शेयर कर सकते है, नीचे कमेंट के माध्यम से। हमें बताइये कि आपको यह Dosti Par Sundar Suvichar कैसे लगे और ऐसे ही रोमांचित और मनोरंजक पोस्ट हमारी वेबसाइट के माध्यम से पढ़ते रहिये।
Hope you all like this article about Thoughts & Quotes on Friendship in Hindi. If you really like this, please Share this post on Facebook or on WhatsApp, using the share button provided on the website. Unauthorized copying or reproduction of any content of this website on any social media platform is not allowed.
You May Also Read:
Hope you all like this article about Thoughts & Quotes on Friendship in Hindi. If you really like this, please Share this post on Facebook or on WhatsApp, using the share button provided on the website. Unauthorized copying or reproduction of any content of this website on any social media platform is not allowed.
You May Also Read:
No comments:
Post a Comment