जन्मदिन हमारी जिंदगी में ख़ास पलों को लेकर आता है। जन्मदिवस वो ख़ास पलों का एहसास लेकर आता है, जिसे हम सबको बेसब्री से इंतज़ार होता है। इस दिन को हम सब अपने मित्रों और परिवार जनों संग मिलकर खूब धूम-धाम से सेलिब्रेट करते है। आज हम आपके समक्ष शेयर करते है कुछ जन्मदिन पर कविताएँ, जिससे कि आप सब अपनी भावनाएँ दूसरों के समक्ष आसानी से व्यक्त कर सकें।
जन्मदिन पर कविताएँ | Poem on Birthday in Hindi
![]() |
Poem on Birthday in Hindi |
Poem on Happy Birthday in Hindi
जन्मदिन की बधाई कविता
ये दुआ है हमारी,
लग जाये तुमको उम्र हमारी।
न आये कोई गम कभी जिंदगी में तुम्हारे,
मिल जाये तुमको सारी खुशियां भी हमारी।
ये दुआ है हमारी,
लग जाये तुमको उम्र हमारी।
फूल खिलते रहे जिंदगी के गुलशन में तुम्हारे,
महके इसकी क्यारी-क्यारी।
ये दुआ है हमारी,
लग जाये तुमको उम्र हमारी।
मिले तुम्हें हर मोड़ पर तरक्की,
चूमें तुम्हारे कदम कामियाबी।
ये दुआ है हमारी,
लग जाये तुमको उम्र हमारी।
कभी निराश न हो तुम,
हो रौशन उजालों से जिंदगानी तुम्हारी।
ये दुआ है हमारी,
लग जाये तुमको उम्र हमारी।
जन्मदिन में सारे तौफे फीके है मेरे दोस्त,
तुझ पर कर दू मैं कुर्बान अपनी पूरी जवानी।
ये दुआ है हमारी,
लग जाये तुमको उम्र हमारी।
- निधि अग्रवाल
Topics To Read: जन्मदिन की बधाई संदेश | Happy Birthday Wishes in Hindi
बर्थडे पोएम इन हिंदी | Birthday Poem in Hindi
जन्मदिन का उपहार
नित प्रीति सुरभित सुमनों से,
आपका हृदय निलय खिले।
बसन्त ऋतु की तरुणाई की,
आपको नित सुबह मिले।
आशाओं के जीवन में आपके,
नित नवल दिए जले।
प्रेम पल्लवित जीवन हो आपका,
आप ख़ुशियों से फूलें-फलें।
प्रति क्षण आपका हो आंनद भरा,
सौंदर्य ह्रदय में मकरंद पले।
जिस द्वार आपके कदम पड़े,
नित आपको आदर और सम्मान मिले।
आप छुए नित नई ऊंचाइयों को,
आपको कामयाबियों का आसमाँ मिले।
करते है ईश्वर से कामना हम हर पल,
आपको हर जन्मदिवस पर ख़ुशियों का उपहार मिले।
- Nidhi Agarwal
जन्मदिन पर कविता | Janmdin Par Kavita
जन्मदिन आया
जन्मदिन आया, जन्मदिन आया,
संग अपने ख़ुशियों की सौगात लाया।
पापा लाये केक और मिठाई,
मम्मी ने है ढेरों पकवान बनाया।
भाई-बहनों ने मिलकर,
रंग-बिरंगे गुब्बारों से पूरे घर को है सजाया।
दोस्त आये, पड़ोसी आये,
पूरे रिश्तेदारों से घर है गुलजार हो आया।
नाना-नानी और दादा-दादी ने,
मिलकर ढेरों प्यार लुटाया।
ढेर सारे तौफों से,
पूरा मेरा बैग भर आया।
मिलकर सब नाचे फिर,
पार्टी में नया रंग है छाया।
ऐसी जमी पार्टी फिर,
सब ने खूब धूम मचाया।
गुब्बारों और नगाड़ों की धुन से,
पूरे माहौल में एक नया जोश है आया।
जन्मदिन जैसे इस त्यौहार को मैंने,
आज पूरे मन से है मनाया।
- निधि अग्रवाल
Birthday Par Kavita
जन्मदिवस का इंतज़ार
जन्मदिवस का सबको,
होता है बेसब्री से इंतजार,
बच्चों के लिए तो ये,
लगता है जैसे कोई त्यौहार।
मिलते उस दिन सबको,
ढेरों सुंदर-सुंदर उपहार,
बधाइयों का तो जैसे,
लग जाता है अम्बार।
कोई उसदिन काम न कहता,
होता राजाओं सा हम पर खुमार,
नाज दिखाते हम फिर सबको,
हुकुम चलाते सब पर बार-बार।
पूरा दिन बस होती है मस्ती,
संग रहते सब दोस्त और यार,
ख़ुशियों के इन पलों से,
खिल जाता अपने स्वप्नों का संसार।
इसलिए तो जन्मदिन का,
सबको होता है बेसब्री से इंतजार,
क्योंकि इसीदिन मिलता सबको,
पूरे घर-भर का प्यार और दुलार।
- Nidhi Agarwal
जन्मदिन हम सबके जीवन में खुशियों के पलों को लेकर आता है। यह दिन किसी त्यौहार से कम नही लगता। इस दिन हम अपने जीवन में और अधिक आगे बढ़ने का प्रण लेते है। जीवन में जितनी भी कठिनाईयां आए उन सबसे लड़ने के लिए प्रण लेते है। हमें आशा है कि आप सबको यह Poem on Birthday in Hindi अवश्य पसंद आयी होगी। यदि अच्छी लगी हो तो इन्हें अपने मित्रों व अन्य परिवार जनों संग शेयर अवश्य करदें, वेबसाइट पर उपलब्ध सोशल मीडिया बटन के जरिए।
EDITED BY- Somil Agarwal
No comments:
Post a Comment