Thursday 4 July 2024

Poems on Success in Hindi l सफलता पर कविताएँ

प्रिय पाठकों, आपके लिए सफलता का अर्थ क्या होता है ? अगर स्पष्ट रूप से कहा जाए तो सफलता की परिभाषा हर मनुष्य के लिए अलग होती है कुछ मनुष्यों के लिए सफलता की परिभाषा अमीर होना और बहुत सारा पैसा कमाना होता है। वही कुछ मनुष्य यह सोचते है कि अगर वह खुश है,अपनी जरूरतों को पूरा कर पा रहे है और एक सुकून भरी ज़िन्दगी जी रहे है तो वह सफल है।दोनों ही विकल्प में मनुष्य सफल है क्यूँकि उसके लिए वही सफलता की परिभाषा है सफलता का अर्थ यह बिल्कुल नहीं है कि आप दीर्घकालिक लक्ष्य को ही प्राप्त करके ही सफल होते हैⵏ आप बोर्ड की परीक्षा में अच्छे अंकों से पास होते है, तो वह भी सफलता ही है।आप आज, कल से बेहतर कार्य कर रहे है,वह भी सफलता ही है।इसी सफलता को परिभाषित करते हुए हम आपके समक्ष कुछ कविताएँ प्रस्तुत कर रहे है 

सफलता पर कविताएँ। Poems on Success in Hindi




Poems on Success in Hindi

गर सूरज सा है तुमको बनना 

गर सूरज सा है तुझको बनना, 
निज कर्म अग्नि में जलना होगा। 

लक्ष्य कठिन हो चाहे 
या कंटक सम हो राहे, 
धर धीरज ह्रदय में, आशाओं के कर से
विजय पुष्प को चुनना होगा। 

गर सूरज सा है तुझको बनना, 
निज कर्म अग्नि में जलना होगा। 

हो घनघोर अँधेरे जितने भी  
दृश्य नही हो पल भर कुछ भी, 
पर जगते  से तुम्हारे  ,इन ज्वलंत दृगों को
बन दीप सा जलना होगा। 

गर सूरज सा है तुझको बनना, 
निज कर्म अग्नि में जलना होगा। 

एक नया इतिहास बनाने को
विश्व में अपना परचम लहराने को 
गर तूने है ठानी , 
तो बाँध समय को अपनी मुट्ठी में,
संग उसके चलना होगा। 

गर सूरज सा है तुझको बनना, 
निज कर्म अग्नि में जलना होगा।
- निधि अग्रवाल 

सफलता पर कविताएँ 

कर्त्तव्य-पथ पर 


आओं बढ़े, प्रति क्षण निरंतर 
हो आरोहित 
ह्रदय- रथ पर
कर्तव्य -पथ पर ।

आओं धरे, धैर्य निरंतर 
हो आरोहित 
ह्रदय- रथ पर
कर्तव्य -पथ पर ।

आओं रमे ,अंतःकरण से निरंतर 
हो आरोहित 
ह्रदय- रथ पर
कर्तव्य - पथ पर ।

आओं भरें साहस, रग में निरंतर 
हो आरोहित 
ह्रदय- रथ पर
कर्तव्य पथ पर ।

आओं चुनें , प्रस्तर निरंतर
हो आरोहित 
ह्रदय- रथ पर
कर्तव्य पथ पर।

आओं बुनें ,नव- स्वप्न निरंतर 
हो आरोहित 
ह्रदय- रथ पर
कर्तव्य -पथ पर ।
- निधि अग्रवाल   

     Safalta Par Kavita in Hindi 

हार तुम्हारे लिए नहीं है 

लक्ष्य भेदने के पथ पर, 
रुके नही, तुम थके नही 
निश्चित ही जीत तुम्हारी होगी, 
हार तुम्हारे लिए नही है। 

सत्य -असत्य के निर्णय में, 
रहे अडिग सदा तुम,मन से विचलित हुए नही
निसंदेह असत्य पदार्पण हो जायेगा, 
प्रमाण तुम्हारे लिए नही है 
हार तुम्हारे लिए नही है । 

दुःख -शोक  के चक्रव्यूह में भी 
छिन्न नही, ना खिन्न् हुए तुम , भिन्न कभी तुम हुए नही
निश्चित ही सुख तेरा हो जायेगा , 
शोक तुम्हारे लिए नही है 
हार तुम्हारे लिए नही है। 

बाधाओं के अंधकार में भी, 
रहे दिपित तुम आशाओं से, पथ बिमुख -तुम हुए नही, 
निश्चित ही जीवन में तेरे, सूर्य नियति बन आयेगा, 
निराशाओं का ये संसार तुम्हारे लिए नही है 
हार तुम्हारे लिए नही है। 

लक्ष्य भेदने के पथ पर, 
रुके नही, तुम थके नही 
निश्चित ही जीत तुम्हारी होगी, 
हार तुम्हारे लिए नही है।
-निधि अग्रवाल

हमें आशा है कि आप सभी को यह Poems on Success in Hindi अवश्य पसंद आयी होगी। हम अपनी कविताओं के माध्यम से आपको भिन्न- भिन्न प्रकार के विषयों के महत्त्व से आपको अवगत कराना चाहते है और उसकी विशेषता बताना चाहते है। 
Happy Reading !!!
   
Edited by
CA Ankita Agarwal
 


;

No comments:

Post a Comment

Most Recently Published

हिंदी लव कोट्स | Love Quotes in Hindi

"प्रेम" ईश्वर के दिए हुए रिश्ते का एक अटूट पहलू है। एक प्यारा सा एहसास है। यह अनेक भावनाओं का मिश्रण है, जो हमें परस्परिक रूप से ...