Tuesday 19 February 2019

लड़कियों पर कविताएँ | Poem on Girl Child in Hindi

बेटियाँ अनमोल होती है, और जो किस्मत वाले होते है, ईश्वर उन्ही को बेटी रूपी धन देते है। बेटियाँ तीन कुलों को सवांरती है। ये बेटियाँ ही भविष्य की नारियाँ है जो धरती पर जीवन का निर्माण करती है। इतना कुछ होने के बावजूद भी हमारे समाज में इतनी कुरुतिया विद्यमान है कि लोग बेटी होने में खुशी नही मनाते है, उस नन्ही कली को खिलने ही नही देते है। जन्म से पहले ही उसका अस्तित्व खत्म कर देते है। अगर ऐसा इसी तरह होता रहा तो एक दिन इस धरती पर मनुष्य का अस्तित्व खत्म हो जाएगा।

आइए हम इस मानसिकता को बदले और समाज में परिवर्तन लाए जिससे धरती पर हमारा अस्तित्व बना रहे। बेटियों के प्रति अपनी मानसिकताओं को बदले जिससे यह नन्ही कलियाँ फूल बनकर खिल सके और आपके प्रेम के आंगन को अपनी कामयाबी से महका सके। इसी मानसिकता को बदलने के लिए आज हम आपके समक्ष, Poem on Girl Child in Hindi प्रस्तुत करते है।

लड़कियों पर कविताएँ | Poem on Girl Child in Hindi


Poem on Girl Child in Hindi, Ladkiyo Par Kavita, Save Daughter Hindi Poem, Betiyon Par Kavita, Beti Bachav Beti Padhao Kavita, Putri Par Kavita
Poem on Girl Child in Hindi

Poem on Girl Child in Hindi


नन्ही कलियाँ

नन्ही-नन्ही कलियाँ है हम,
जीवन की इस बगिया की।
छोटी-छोटी परियाँ है हम,
आसमान की दुनिया की।

मत तोड़ो डाली से हमको,
फूलों सा खिल जाने दो।
सुन्दर सी अपनी बगिया को,
खुशबू सा महकाने दो।

पंख लगाकर सपनों के,
आसमां में उड़ जाने दो।
रौशन होगी हमसे यह दुनिया,
अपना परचम लहराने दो।
Written By- Nidhi Agarwal

जब एक लड़की अपनी माँ के कोख में पल रही होती है, तो वह आशा की किरण लिए इस धरती पर आने का वजूद खोज रही होती है। वह यही सोच रही होती है कि क्या मैं इस धरती पर अपने पंखों को उड़ान देने आ पाऊँगी की नहीं और यदि आ भी गयी तो मुझे उड़ने दिया जायेगा की नहीं। इस समाज को देखते हुए ये सब सोचना लाज़मी है। हमारा समाज आज भी अनेक कुरीतियों व विसंगतियों से जूझ रहा है। परिवार वालों का लड़की व लड़के में भेद भाव करना, ये सब नीचता को दर्शाता है। वह ये नही जानते आज कल लड़कियाँ ही आगे चल कर सहारा बनती है। आज हम इन्हीं विचारों को बदलने हेतु लड़कियों पर कविता तेरी कोख में पली आपसे साझा करते है। ताकि वे लोग समझ सकें जो लड़कियों को जन्म लेने से पहले ही कोख में विलीन कर देते है।

लड़कियों पर कविता | Ladkiyo Par Kavita


तेरी कोख में पली

तेरी कोख में पली,
हिस्सा हूँ मैं तेरे वजूद का।
मत ऐसे अलग करो मुझे खुद से,
छीनों न स्वयं से पहचान अपनी।
बेटी हूँ माँ तेरी मैं,
और तू मेरी जननी।
किसी और से नही,
पर तुझसे कुछ उम्मीद है मुझे,
शायद निराश नही करोगी मुझे।
यूँ अंधेरे से संसार में,
अकेला न छोड़ोगी।
खिलने से पहले मुझ जैसे,
फूल को ना तोड़ोगी।
अपनी ममता से यूँ,
मुँह न मोड़ोगी।
मेरे लिए इस निर्दयी,
संसार से भी लड़ जाओगी।
देकर मुझे जीवन,
मेरी पहचान बन जाओगी।
Written by- Nidhi Agarwal

आज कल तो सरकार द्वारा लड़कियों का बचाव और शिक्षित करने हेतु बहुत से कदम उठाए जा रहे है। इस विषय में सबसे बड़ी पहल बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और सुकन्या समृद्धि योजना से हुई है, जिसके कारण लड़कियों में जीने की नई उमंग जाग्रत हुई है। अशिक्षित व धन से कमज़ोर परिवार वालों को, जहाँ लड़कियाँ बस एक बोझ समझी जाती है, उन्हें बहुत सहारा मिला है। यही जीवन जीने की उमंग देखते हुए एक कविता मैं भी जीना चाहती हूँ, हमारी Ladkiyo Par Kavitao के कोष से लेकर हम आपसे साझा करते है।

Save The Girl Child Poem in Hindi


मैं भी जीना चाहती हूँ

माँ, मैं भी जीना चाहती हूँ,
बस तेरी दुनिया में थोड़ा सा आसरा चाहती हूँ।

सुंदर से इस संसार को देखना चाहती हूँ,
तेरे आँचल की छांव में बड़ी होकर,
पापा की उंगली पकड़कर,
नन्हें-नन्हें पैरों से चलना चाहती हूँ।

जीवन की इस बगियाँ में,
फूल बनकर महकना चाहती हूँ।
बन छोटी सी चिड़िया तेरी,
पापा की गोदी में चहकना चाहती हूँ।

मैं भी बड़े होकर पँखो को फैलाकर,
खुले आसमान में उड़ना चाहती हूँ।
माँ-पापा तेरे आशाओं के आसमान में,
चाँद बन चमकना चाहती हूँ।

करके तेरा नाम रौशन,
तेरा हौंसला बनना चाहती हूँ।
माँ मैं भी जीना चाहती हूँ।
Written by- Nidhi Agarwal

आईये हम सब मिलकर संकल्प ले, आज से और अभी से, अपनी बेटियों के प्रति ऐसी कठोर भरी मानसिकताओं को बदले, ताकि उनको भी जीवन में आगे बढ़ने का मौका मिले, उनको भी कुछ कर दिखाने का मौका मिले।आइये हम सब मिलकर समाज में परिवर्तन लाए, जिससे धरती पर हमारा अस्तित्व बना रहे और यह "नन्ही कलियाँ" फूल बनकर खिले और आपके घर-आँगन को महका सके।

Must Read: बेटियों पर कुछ कविताएँ | Short Poems on Daughters in Hindi

Hope you like this article about Poem on Girl Child in Hindi, you can share it on Facebook and on WhatsApp. You can also like our Facebook Page and follow us on Instagram, for getting notifications of latest poems.

Notice: Unauthorized copying or reproduction of any content of this website on any platform such as social media, Youtube, books, websites or any other electronic or non-electronic source is not allowed. These precious work only for Education purpose, for Reading, for Awareness and for Motivation. If you wish to share any post, please either use the share button provided on this website or take prior permission from Author.

Edited by- Somil Agarwal

1 comment:

  1. Very good 👏👏👏👏👏💜💜💜💜💜💜👨‍👧‍👧👨‍👧👨‍👩‍👧👭

    ReplyDelete

Most Recently Published

हिंदी लव कोट्स | Love Quotes in Hindi

"प्रेम" ईश्वर के दिए हुए रिश्ते का एक अटूट पहलू है। एक प्यारा सा एहसास है। यह अनेक भावनाओं का मिश्रण है, जो हमें परस्परिक रूप से ...