वर्तमान समय में पूरी दुनिया एक ऐसे संकट से गुजर रही है जिसकी हम मानवजाति ने कभी कल्पना भी नही की होगी। कोरोना वायरस जैसी घातक बीमारी ने हम मानवजाति को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया है। ढेरों लोग अब तक की इस बीमारी के चपेट में आ चुके है और बहुतों ने तो इस बीमारी के चपेट में आकर अपनी जान गवा दी। आज हमारा प्यारा भारत देश भी इस अभूतपूर्व संकट का सामना कर रहा है। यह वैश्विक महामारी के चलते हम भारतवासी भी चपेट में आ रहे है।
भारत सरकार द्वारा कोरोना के जंग में उठाए गए कदम कारगर साबित हो रहे है। पूरे देश में पसरा लॉकडाउन जैसा उपाए आज कोरोना के विरुद्ध कारगर बन रहा है। मगर कुछ ऐसे लोग भी है या कह लीजिये कर्मवीर है जो इस वैश्विक महामारी से निपटने में अपना निरंतर और निष्ठापूर्वक योगदान दे रहें है। डॉक्टर्स, नर्सेस, वॉर्डबॉयस, पुलिसकर्मी, सफाईकर्मचारी, मीडियाकर्मी, डिलीवरी बॉयज, भारत के वीर जवान इत्यादि आज निरंतर कोरोना की जंग में अपना योगदान दे रहे है। इन सबकी जितनी सराहना की जाये उतनी कम है। हम सबका इनको तह दिल से सलाम और शुक्रिया। यह वीर योद्धा अपनी चिंता न करते हुए हम सबके समक्ष अपना सर्वस्य दे रहे है। आज हम इन्हीं कोरोना के जंग के कर्मवीर योद्धाओं पर कुछ कविताएँ लेकर आपके समक्ष उपस्थित हुए है, कुछ Poems on Corona Warriors in Hindi आपके समक्ष शेयर करते है, ताकि आप सब इनकी महत्त्वता को समझे और कोरोना के इस जंग में इनका साथ दें।
कर्मवीर योद्धा
कोरोना की जंग के कर्मवीर योद्धाओं को,
करते हम भारतवासी है सलाम,
जिनके अविरल प्रयासों से,
सुरक्षित है हम और हमारा परिवार।
न चिंता जिनको स्वयं की,
क्योंकि राह चुनी उन्होंने बस कर्तव्यों की।
जीते है वो बस औरों के लिए,
उनमें ही बसती आत्मा सच्ची मानवता की।
नींद नही आती उनकी आंखों को,
क्योंकि उन आंखों में जीवन के सपने है,
जिनको सच्चा करने के खातिर,
उन्होंने त्यागे सारे अपने है।
भूख नही लगती उनको,
क्योंकि इससे भी प्यारी उनको जिम्मेदारी है,
जिसके आगे ये भूख भी हारी बेचारी,
वे कोरोना की जंग कर्मवीर ही है।
अब लगता ये ही सच्चे वीर है,
इनके हर एक जज़्बे को हम,
करते फिर से सलाम है,
सफल हो प्रयास इनका,
ईश्वर से करते हम ये पुकार है।
देश के सच्चे वीर
हैं देश के वे सच्चे वीर,
देश के कहलाते वे कर्मवीर।
मानवता के वे सच्चे पुजारी,
वे ही हैं सच्चे सम्मान के अधिकारी।
हैं सफेद पोशाकों से सुसज्जित,
कर्म उनका है महान,
देते है नवजीवन सबको,
बचाते है वे सबके प्राण।
खाकी वर्दी में है सजते,
करवाते हमारे कर्तव्यों का भान,
रक्षा कर अधिकारों के सबकी,
समाज में निभाते अपना योगदान।
साधारण है वेश-भूषा जिनकी,
पर काम ही है उनकी पहचान,
स्वच्छ और सुसज्जित कर समाज को,
देते हमको स्वच्छता का आधार।
रंग-बिरंगा है इनका परिधान
देश-विदेश का ये देते ज्ञान,
ये मीडिया ही तो है,
अपने देश की दिल और जान।
इनको इज्जत देना और,
करना इनका होगा सम्मान,
तभी हो सकेगा विश्व में,
एक नए समाज का निर्माण।
देश के कर्मवीर योद्धाओं का हम सब तह दिल से शुक्रिया करते है जिनकी वजह से आज कोरोना जैसी वैश्विक महामारी की जंग जीती जा रही है। परन्तु हमारे देश में मौजूद कुछ ऐसे नमूने है, अर्थात कुछ ऐसे व्यक्ति विशेष है, जिनकी वजह से कोरोना जैसी जंग से निपटना, हमारे कर्मवीर योद्धाओं के लिए मुश्किल होता जा रहा है। यह व्यक्ति लॉक डाउन का महत्त्व न समझते हुए और डॉक्टर्स तथा पुलिसकर्मियों का साथ देने के बजाए, उनको नुक्सान पहुँचा रहे है। उनको तथा हम सबको ऐसा कुछ नहीं करना चाहिए जिसकी वजह से हमारा देश कोरोना जैसी जंग में हार जाए।
अतः हम सबको एक-जुट होकर Corona Warriors का साथ देना है और जल्दी से जल्दी इस जंग में विजयी होना है। ताकि हमारा प्यारा भारत देश फिर से नई रचनाएँ करने में अग्रसर हो जाए।
हम साथ निभाएं
आओ हम सब मिलकर,
भारत का साथ निभाये,
सोशल डिस्टेंसिंग से,
कोरोना को मार भगाए।
हम साथ निभाएं,
हम साथ निभाएं।
मुश्किल की इस आज घड़ी में,
मानवता का हाथ बढ़ाए,
कर पूरी ज़िम्मेदारी,
समाज में अपना योगदान बढ़ाए।
हम साथ निभाएं,
हम साथ निभाएं।
कर जागरूक जनता को,
हर जानकारी से अवगत कराएं,
जिससे हो भय मुक्त समाज,
सब अफवाहों से नही घबराए,
हम साथ निभाएं,
हम साथ निभाएं।
दे सम्मान कर्मवीरों को,
और उनका मान बढ़ाए,
जिससे हो सके सफल वो,
और वो भारत को विजयी बनाए।
हम साथ निभाएं,
हम साथ निभाएं।
हमें आशा है की आपको यह कोरोना कर्मवीर योद्धाओं पर कविताओं से कुछ सीख अवश्य मिली होगी। अतः आप सब अपने घरों में रहकर, लॉकडाउन के नियमों का पालन कर अपना सहयोग निष्ठापूर्वक दें, ताकि जो-जो योद्धा इस कोरोना की जंग में तत्पर है उसे कोई कठनाई न हो। अगर आपको यह कविताएँ अच्छी लगी हो तो इन्हें शेयर अवश्य कर दें, नीचे उपलब्ध सोशल मीडिया बटन्स के जरिये, जिससे कि दूसरों को भी इनसे कुछ ज्ञान मिल सके।
Notice: Unauthorized copying or reproduction of any content of this website on any platform such as Social Media, YouTube, Books, Websites or any other electronic or non-electronic source is not allowed. These precious work only for Education purpose, for Reading, for Awareness and for Motivation. If you wish to share any post, please either use the share button provided on this website or take prior permission from Author.
भारत सरकार द्वारा कोरोना के जंग में उठाए गए कदम कारगर साबित हो रहे है। पूरे देश में पसरा लॉकडाउन जैसा उपाए आज कोरोना के विरुद्ध कारगर बन रहा है। मगर कुछ ऐसे लोग भी है या कह लीजिये कर्मवीर है जो इस वैश्विक महामारी से निपटने में अपना निरंतर और निष्ठापूर्वक योगदान दे रहें है। डॉक्टर्स, नर्सेस, वॉर्डबॉयस, पुलिसकर्मी, सफाईकर्मचारी, मीडियाकर्मी, डिलीवरी बॉयज, भारत के वीर जवान इत्यादि आज निरंतर कोरोना की जंग में अपना योगदान दे रहे है। इन सबकी जितनी सराहना की जाये उतनी कम है। हम सबका इनको तह दिल से सलाम और शुक्रिया। यह वीर योद्धा अपनी चिंता न करते हुए हम सबके समक्ष अपना सर्वस्य दे रहे है। आज हम इन्हीं कोरोना के जंग के कर्मवीर योद्धाओं पर कुछ कविताएँ लेकर आपके समक्ष उपस्थित हुए है, कुछ Poems on Corona Warriors in Hindi आपके समक्ष शेयर करते है, ताकि आप सब इनकी महत्त्वता को समझे और कोरोना के इस जंग में इनका साथ दें।
कोरोना कर्मवीर योद्धाओं पर कविताएँ | Poems on Corona Warriors in Hindi
Poems on Corona Warriors in Hindi |
Poem on Corona Warriors in Hindi
कर्मवीर योद्धा
कोरोना की जंग के कर्मवीर योद्धाओं को,
करते हम भारतवासी है सलाम,
जिनके अविरल प्रयासों से,
सुरक्षित है हम और हमारा परिवार।
न चिंता जिनको स्वयं की,
क्योंकि राह चुनी उन्होंने बस कर्तव्यों की।
जीते है वो बस औरों के लिए,
उनमें ही बसती आत्मा सच्ची मानवता की।
नींद नही आती उनकी आंखों को,
क्योंकि उन आंखों में जीवन के सपने है,
जिनको सच्चा करने के खातिर,
उन्होंने त्यागे सारे अपने है।
भूख नही लगती उनको,
क्योंकि इससे भी प्यारी उनको जिम्मेदारी है,
जिसके आगे ये भूख भी हारी बेचारी,
वे कोरोना की जंग कर्मवीर ही है।
अब लगता ये ही सच्चे वीर है,
इनके हर एक जज़्बे को हम,
करते फिर से सलाम है,
सफल हो प्रयास इनका,
ईश्वर से करते हम ये पुकार है।
- Nidhi Agarwal
कोरोना की जंग के कर्मवीर योद्धाओं पर कविता
देश के सच्चे वीर
हैं देश के वे सच्चे वीर,
देश के कहलाते वे कर्मवीर।
मानवता के वे सच्चे पुजारी,
वे ही हैं सच्चे सम्मान के अधिकारी।
हैं सफेद पोशाकों से सुसज्जित,
कर्म उनका है महान,
देते है नवजीवन सबको,
बचाते है वे सबके प्राण।
खाकी वर्दी में है सजते,
करवाते हमारे कर्तव्यों का भान,
रक्षा कर अधिकारों के सबकी,
समाज में निभाते अपना योगदान।
साधारण है वेश-भूषा जिनकी,
पर काम ही है उनकी पहचान,
स्वच्छ और सुसज्जित कर समाज को,
देते हमको स्वच्छता का आधार।
रंग-बिरंगा है इनका परिधान
देश-विदेश का ये देते ज्ञान,
ये मीडिया ही तो है,
अपने देश की दिल और जान।
इनको इज्जत देना और,
करना इनका होगा सम्मान,
तभी हो सकेगा विश्व में,
एक नए समाज का निर्माण।
- निधि अग्रवाल
देश के कर्मवीर योद्धाओं का हम सब तह दिल से शुक्रिया करते है जिनकी वजह से आज कोरोना जैसी वैश्विक महामारी की जंग जीती जा रही है। परन्तु हमारे देश में मौजूद कुछ ऐसे नमूने है, अर्थात कुछ ऐसे व्यक्ति विशेष है, जिनकी वजह से कोरोना जैसी जंग से निपटना, हमारे कर्मवीर योद्धाओं के लिए मुश्किल होता जा रहा है। यह व्यक्ति लॉक डाउन का महत्त्व न समझते हुए और डॉक्टर्स तथा पुलिसकर्मियों का साथ देने के बजाए, उनको नुक्सान पहुँचा रहे है। उनको तथा हम सबको ऐसा कुछ नहीं करना चाहिए जिसकी वजह से हमारा देश कोरोना जैसी जंग में हार जाए।
अतः हम सबको एक-जुट होकर Corona Warriors का साथ देना है और जल्दी से जल्दी इस जंग में विजयी होना है। ताकि हमारा प्यारा भारत देश फिर से नई रचनाएँ करने में अग्रसर हो जाए।
Corona KarmVeer Yoddhao Par Kavita
हम साथ निभाएं
आओ हम सब मिलकर,
भारत का साथ निभाये,
सोशल डिस्टेंसिंग से,
कोरोना को मार भगाए।
हम साथ निभाएं,
हम साथ निभाएं।
मुश्किल की इस आज घड़ी में,
मानवता का हाथ बढ़ाए,
कर पूरी ज़िम्मेदारी,
समाज में अपना योगदान बढ़ाए।
हम साथ निभाएं,
हम साथ निभाएं।
कर जागरूक जनता को,
हर जानकारी से अवगत कराएं,
जिससे हो भय मुक्त समाज,
सब अफवाहों से नही घबराए,
हम साथ निभाएं,
हम साथ निभाएं।
दे सम्मान कर्मवीरों को,
और उनका मान बढ़ाए,
जिससे हो सके सफल वो,
और वो भारत को विजयी बनाए।
हम साथ निभाएं,
हम साथ निभाएं।
- Nidhi Agarwal
हमें आशा है की आपको यह कोरोना कर्मवीर योद्धाओं पर कविताओं से कुछ सीख अवश्य मिली होगी। अतः आप सब अपने घरों में रहकर, लॉकडाउन के नियमों का पालन कर अपना सहयोग निष्ठापूर्वक दें, ताकि जो-जो योद्धा इस कोरोना की जंग में तत्पर है उसे कोई कठनाई न हो। अगर आपको यह कविताएँ अच्छी लगी हो तो इन्हें शेयर अवश्य कर दें, नीचे उपलब्ध सोशल मीडिया बटन्स के जरिये, जिससे कि दूसरों को भी इनसे कुछ ज्ञान मिल सके।
Notice: Unauthorized copying or reproduction of any content of this website on any platform such as Social Media, YouTube, Books, Websites or any other electronic or non-electronic source is not allowed. These precious work only for Education purpose, for Reading, for Awareness and for Motivation. If you wish to share any post, please either use the share button provided on this website or take prior permission from Author.
EDITED BY- SOMIL AGARWAL
Bohot badiya nidhi mam
ReplyDeleteAapki kavita se corona karmveero ko salam.